Saturday, December 20, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद छोड़ने की धमकी दी!

(20 Dec) नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से भाजपा के विधायको और मंत्रियों के विवादित बयानों के चलते विपक्ष सरकार पर जमक हमला बोल रहा है। यहीं नहीं पिछले कई दिनों राज्यसभा की कार्यवाही भी बाधित है। इन सभी विवादों से आजिज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पद छोड़ने की धमकी दी है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विहिप, बजरंग दल जैसे संस्थानों के विवादित बयानों और कार्यकलापों के चलते सरकार के कामों में हो रही बाधा के चलते प्रधानमंत्री आजिज हैं, और उन्होंने आरएसएस के नेताओं को साफ लहजे में पीएम पद छोड़ने की धमकी दे डाली है। सूत्रों की मानें तो पीएन से संघ के नेताओं से साफ कहा है कि अगर ये संगठन उन्हें स्वतंत्रतापूर्वक काम नहीं करने देंगे तो वह पीएम पद छोड़ने में तनिक भी देर नहीं लगायेंगे। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों के विवादित कार्यकलापों के चलते पीएम ने आरएसएस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में पीएम ने संघ के नेताओं से कहा कि जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत सुशासन, विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए दिया है। इसलिए पहले अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। 

No comments:

Post a Comment

TRADING-How to increase usability of trading style-Part 3 -"Pattern Confirmation"

So how do we confirm a pattern? There are several methods and it is down to personal preference as to how you decide to confirm your pa...