Tuesday, December 30, 2014

एक गोत्र में शादी क्यु नहीं.... वैज्ञानिक कारण हैं..

एक गोत्र में शादी क्यु नहीं....
वैज्ञानिक कारण हैं.. एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक
बीमारीयों से सम्बन्धित
एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
देख रहा था ... उस प्रोग्राम में एक
अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न
हो इसका एक ही इलाज है और वो है "सेपरेशन ऑफ़
जींस".. मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह
नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी रिश्तेदारों में
जींस सेपरेट नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड
बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती है .. फिर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई. आखिर जैनधर्म में
करोड़ो सालो पहले जींस और डीएनए के बारे में कैसे
लिखा गया है जैन में कुल सात गोत्र होते है
और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर सकते
ताकि जींस सेपरेट रहे..

No comments:

Post a Comment

TRADING-How to increase usability of trading style-Part 3 -"Pattern Confirmation"

So how do we confirm a pattern? There are several methods and it is down to personal preference as to how you decide to confirm your pa...