Sunday, January 11, 2015

SEZ में अब बन पाएंगे स्कूल और अस्पताल भी

विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) को पुनर्जीवन देने के ध्येय से सरकार ने सेज क्षेत्र में खाली पड़े स्थान के दोहरे इस्तेमाल की अनुमति दी है। इसके तहत डिवेलपर्स को स्कूल, अस्पताल और होटेल जैसे सामाजिक आधारभूत ढांचा स्थापित करने की अनुमति दी गई है, जिनका सेज के भीतर और बाहर के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।


अधिसूचना के अनुसार सेज में उपयोग में नहीं लाए गए क्षेत्रों को दो भागों में विभक्त किया गया है। सामाजिक और वाणिज्यिक आधारभूत ढांचा एक हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल सेज के भीतर के लोग के साथ-साथ वहां के बाहर के लोग भी कर सकते हैं।

नए अधिसूचना के तहत दूसरा हिस्सा विशेष रूप से सेज की विभिन्न इकाइयों के उपयोग के लिए है। गौर करने लायक बात यह है कि सामाजिक और वाणिज्यिक आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए कोई रियायत अथवा राहत नहीं दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल सेज के भीतर और बाहर के लोग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Why U.S. Fed moves matter for India???

 Why U.S. Fed moves matter for India 1. Global liquidity & capital flows. A Fed cut normally loosens global dollar liquidity and lowers ...