Sunday, January 11, 2015

बजट में क्या चाहिए, बताएं रेल मंत्री को

क्या आपके घर के नजदीक रेलवे स्टेशन तो है लेकिन ट्रेनें नहीं हैं, या फिर स्टेशन पर आपको फुट ओवर ब्रिज की कमी खलती है। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि किसी ट्रेन रूट का एक्सटेंशन कर दिया जाए और इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा, या फिर आपके पास कोई ऐसा आइडिया है जिससे रेलवे में और सुधार हो सकता है तो आप घर बैठे सीधे रेल मंत्री सुरेश प्रभु से अपनी बात कह सकते हैं।


आप बजट को लेकर भी अपने सुझाव दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 16 जनवरी से पहले ही अपनी बात कहनी होगी। इसके लिए आपको कोई लेटर लिखने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अपनी बात लिखनी होगी।

लोगों को इंडियन रेलवे की वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाना होगा, उसके मेन पेज पर ही बाईं ओर यह कॉलम नजर आएगा। बस उसे क्लिक करें और उसमें अपने सुझाव दर्ज करा दें।

इन पर मांगी गई राय

कम्प्यूटराइजेशन
इनों का विद्युतीकरण
फाइनैंस
फुट ओवर ब्रिज
फ्रेट इंफ्रास्ट्रक्चर
इनोवेटिव आइडिया
नई रेल लाइनें
रोड ओवर ब्रिज
ट्रेनों में अपराध रोकना
ट्रेनों को सेफ तरीके से चलाना
नई ट्रेनें
ट्रेनों का एक्सटेंशन

No comments:

Post a Comment

TRADING-How to increase usability of trading style-Part 3 -"Pattern Confirmation"

So how do we confirm a pattern? There are several methods and it is down to personal preference as to how you decide to confirm your pa...